Hindi

बिग बॉस से बाहर होने के बाद अनूप जलोटा ने किया जसलीन से अपने रिश्ते का खुलासा, जाने क्या बताया

बिग बॉस सीजन 12 के वीकेंड का वार में इस बार एक नहीं बल्कि दो एलिमिनेशन हुए. अब तक काफी सुर्खियां बटोर चुके भजन सम्राट अनूप जलोटा जहां घर से बेघर हो गए वहीं सबा खान को भी बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

जसलीन के बारे में अनूप ने कहा, “हमारा रिश्ता बहुत पवित्र और संगीतमय है और मुझे लगता है कि यह प्रेम से कहीं ऊपर है.” भजन सम्राट ने कहा, “मेरा जसलीन के साथ रिश्ता फिजिकल नहीं बल्कि स्प्रिचुअल (रुहानी) है. शो के बाहर हम एक दूसरे के घर चंद बार ही गए हैं.”

उन्होंने कहा, “जसलीन मेरी स्टूडेंट है. जसलीन के पिता मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और जसलीन मेरी बहुत अच्छी म्यूजिकल फ्रेंड हैं.”

अनूप ने कहा, “हमारा उससे म्यूजिकल रिलेशनशिप है. यह कोई फिजिकल रिलेशनशिप नहीं है. जब भी हम साथ होते तो बातें करते और साथ वक्त बिताते, और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि हमारा बॉन्ड मजबूत हुआ है.”

इसके पहले भी अनूप जलोटा को एलिमिनेट करते हुए सीक्रेट रूम में रखा गया था. लेकिन बिग बॉस के ट्व‍िटर हैंडल पर उनके बेघर होने की ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है. लेकिन अनूप जलोटा के बेघर होते ही कई सवाल खड़े हो गए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button