Bigg BossHindi

बिग बॉस 12: इस वजह से जसलीन पर भड़के अनूप जलोटा, बोले- ‘मैंने तो कभी तुम्हारी मसाज नहीं की’

बिग बॉस के सीक्रेट रूम में रहने के बाद अनूप जलोटा और श्रीसंथ की घर में वापसी हुई है. अनूप जलोटा घरवालों पर बारीकी से नजर रखे हुए थे और उनके सारे राज सीक्रेट रूम में बैठकर देख रहे थे. अब जब अनूप फिर से आ गए हैं तो उन्होंने घरवालों की क्लास लगानी शुरू कर दी.

घर में रोमांस को लेकर अनूप जलोटा और जसलीन मथारू पहले दिन से चर्चा में रहे।.सीक्रेट रूम में जाने के बाद अनूप लगातार जसलीन पर नजर बनाए हुए थे. जैसे ही वो बिग बॉस के घर में आए उन्होंने जसलीन और सौरभ की नजदीकियों को लेकर बोलना शुरू किया.


अनूप जलोटा ने जसलीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जैसे ही वो घर से बाहर गए सौरभ और शिवाशीष के साथ नजदीकियां बढ़ाने लगीं। यही नहीं कैमरे पर वो सौरभ से मसाज करवा रही हैं। अनूप जलोटा ने आगे कहा कि मैंने तो कभी तुम्हें मसाज नहीं दी.

अनूप जलोटा के कहने पर जसलीन कहती हैं कि वो तो सौरभ को भैय्या कहकर बुलाती हैं। इस पर अनूप जलोटा कहते हैं आजकल तो भैय्या-भैय्या बुलाकर सारे काम निकलवाए जाते हैं। जिसके बाद जसलीन परेशान हो जाती हैं। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में जसलीन अपने रिश्ते तो कैसे संभालती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button