‘भाभी जी’ के फैंस के लिए बड़ी खबर, शिल्पा शिंदे ने थामा ‘राहुल भैया’ जी की कांग्रेस पार्टी का हाथ
‘बिग बॉस’ और ‘भाभी जी घर पर हैं’ से हिट होने वाली शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है । शिल्पा शिंदे को बिग बॉस जीतने के बाद कुछ खास काम नहीं मिल रहा था । इस बीच शिल्पा शिंदे ने मंंगलवार को कांग्रेस पार्टी जॉयन कर ली है.
Mumbai: TV actress Shilpa Shinde joins Congress in presence of Sanjay Nirupam, President of Mumbai Congress Committee and party leader Charan Singh Sapra. pic.twitter.com/cBO5q6fTl6
— ANI (@ANI) February 5, 2019
मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पार्टी नेता चरण सिंह की उपस्थिति में शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस जॉयन की । कमेटी के अध्यक्ष ने शिल्पा को बुके देकर पार्टी में उनका स्वागत किया । बता दें कि शिल्पा बिग बॉस सीजन 11 की विनर थीं ।
शिल्पा ने अपना टेलीविजन डेब्यू 1999 में किया था। शिल्पा टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर पॉपुलर हो गई थीं । साल 2016 में शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया और शो छोड़ दिया.
Renowned Actress Shilpa Shinde Joins Congress today under the leadership of Mumbai Congress Chief @sanjaynirupam pic.twitter.com/Nm47xLT4Ap
— Mumbai Congress (@INCMumbai) February 5, 2019
इसके बाद लंबे समय तक वो टीवी से दूर रहीं । फिर उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला और उन्होंने ट्रॉफी जीत ली । शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को महाराष्ट्र के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता डॉ. सत्यदेव शिंदे हाई कोर्ट में जज थे ।
Now official #ShilpaShinde joins congress @sanjaynirupam @RahulGandhi @INCIndia @RajThackeray @BeingSalmanKhan @BiggBoss pic.twitter.com/BLzrZTnV9J
— Shikha Dhariwal (@ShikhaaDhariwal) February 5, 2019
शिल्पा की मां गीता सत्यदेव शिंदे एक गृहिणी हैं। शिल्पा की दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है । शिल्पा के पिता चाहते थे कि वह कानून की पढ़ाई करें लेकिन उसमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। शिल्पा ने एक्टिंग में करियर बनाया ।