Hindi

जब कार्तिक आर्यन ने किया फिल्म में KISS तो रोने लगी थीं उनकी मां

कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छिपी शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. मूवी में कृति सेनन उनके अपोजिट रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी लिवइन रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में जमकर कॉमेडी और फैमिली ड्रामा है.

https://www.instagram.com/p/BtIgj8mlu6z/?utm_source=ig_embed

 

कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को खूब सराहना मिल रही है. कार्तिक अपनी फिल्मों में लोगों को जमकर हंसाते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कार्तिक के एक सीन को देखकर उनकी मां रोने लगी थीं.

https://www.instagram.com/p/BtSR_hCBnQP/

 

दरअसल, कार्तिक आर्यन की डेब्यू फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ (2011) में कार्तिक ने किसिंग सीन दिए थे. 2013 में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था, “जब मैंने फिल्म में Kiss किया था तो उस सीन को देखकर मेरी मां इतना परेशान हो गई थी वो रोने लगी थी. वो मेरे ऑनस्क्रीन बिहेवियर से अपसेट थी और रोने लगी थीं. एक्टर ने आगे बताया था कि मेरी नानी भी किसिंग सीन से बहुत नाराज थी. एक तो मैंने मेरी पढ़ाई छोड दी थी और दूसरा मैं स्क्रीन पर ऐसे सीन दे रहा था.”

Show More

Related Articles

Back to top button