Hindi

ये मशहूर रैपर जहाज पर कर रहा है था स्टंट, हजारों फिट ऊंचाई से गिरने से हुई मौत

कनाडा के मशहूर सिंगर और रैपर जॉन जेम्स मैकमुरेय का हवाई जहाज की विंग से गिरने से निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि जॉन जेम्स अपने एक म्यूजिक वीडियो को शूट कर रहे थे, लेकिन अचानक से संतुलन बिगड़ने ने उनका पैर फिसल गया और हजारों फिट की ऊंचाई से गिर गए जिससे मौके पर ही उनका निधन हो गया. वह 34 साल के थे.

खबरों की मानें तो जॉन जेम्स मैकमुरेय अपने गानों में खतरनाक स्टंट के लिए जाने जाते हैं। बताया जा रहा है कि वह ऐसा ही स्टंट से भरा गाना शूट कर रहे थे.

जॉन जेम्स मैकमुरेय के निधन की जानकारी उनके मैनेजर ने दी है. मैनेजर ने बताया कि जॉन जेम्स मैकमुरेय जिस समय जहाज की विंग पर स्टंट कर रहे थे उस समय गलत तरीके से चलने की वजह से उनका संतुलन बिगड़ गया.

पायलेट ने जहाज को संतुलित करते की कोशिश की, लेकिन तब तक जॉन जेम्स मैकमुरेय का जहाज से हाथ छूट चुका था.मैनेजर न बताया कि जॉन जेम्स मैकमुरेय ने पैराशूट भी पहना हुआ था. लेकिन वह पैरशूट समय रहते नहीं खुला जिसके चलते उनका निधन हो गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button