Hindi

जाने अनुराग कश्यप पर CBI ने क्यों दिए जांच के आदेश, क्या है पूरा मामला

प्रोडूसर और डायरेक्टर लेखक अनुराग कश्यप इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें सीबीआई ने अनुराग कश्यप फिल्म्स, नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, यूएफओ मूवीज और सन टीवी समेत कुछ फिल्म कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

खबरों की मानें तो सीबीई ने वित्तीय अनियमितताओं और निर्धारित मानदंड़ो के उल्लंघन के चलते यह शिकायत दर्ज की है। इस मामले में अनुराग, बनर्जी समेत इन कंपनियों के प्रमुखों से पूछताछ करेगी, फिल्म कंपनियों पर अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी समेत कई फिल्मकारों को ज्यादा पेमेंट देने का आरोप है.

जांच के लिए सीबीआई ने एनएफडीसी से संबंधित दस्तावेज भी मांगे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की कंप्लेंट के बाद यह ठोस कदम उठाया गया है. इस बात की जानकारी केंद्र सरकार की तरफ से कुछ माह पहले दी गई थी, जिसके बाद सीबीआई की भ्रष्टाचार निषेध शाखा ने एनएफडीसी से कहा था कि वह जांच पड़ताल के लिए जरूरी दस्तावेज मुहैया कराए

Raman-Raghav-Anurag-Kashyap

बता दें एचएफडीसी पर आरोप है कि वह उसके माध्यम से अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम दिया है. सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनएफडीसी ने यूएफओ मूवीज को 40 लाख रुपये एवं 62 लाख रुपये अनुराग कश्यप को अतिरिक्त भुगतान किया है, जो नियम का उल्लंघन है.

रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग और बनर्जी ने एनएफडीसी से संबंधिक कार्य से अर्जित मुनाफा भी अपने पास रख लिया है. जबकि उसे एनएफडीसी के साथ यह मुनाफा शेयर करना था. हालांकि, अनुराग कश्यप और यूएफओ मूवीज ने इन सभी आरोपोँ का खंडन किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button