HindiNews & Gossip

बाहुबली ‘प्रभास’और देवसिना ‘अनुष्का’ का नही हुआ ब्रेकअप, जल्दी होने वाली है शादी  

 

बाहुबली  के फैन्स को जब यह बात पता चली कि ‘अमरेंद्र बाहुबली’ और ‘देवसेना’  यानिकी प्रभास और अनुष्का शेट्टी  असल जिंदगी में भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो सभी बाहुबली फैन्स खुशी से झूम उठे,

 

बाहुबली 2 ऐक्टर्स प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी ऑनस्क्रीन तो सबने बेहद पसंद की, खबरों में भी उनकी जोड़ी बनती और बिगड़ती रहती है, बीते दिनों आईं खबर आयित ही की दोनों का ब्रेक उप हो गया है ।

praniushka

अगर आप भी दोनों के अफेयर और फिर ब्रेकअप की खबर सुन चुके हैं तो हम आपको है लेटेस्ट अपडेट दे रहे हैं जी, हां खबर है कि प्रभास और अनुष्का एक-दूसरे को देखे बिना एक दिन भी नहीं रह सकते और शूटिंग के दौरान भी दोनों में विडियो चैट होती रहती है

अनुष्का जहाँ आज कल हैदराबाद में अपनी एक साउथ की फिल्म की शूटिंग कर रही है वहीँ प्रभास फिल्म साहू की शूटिंग में व्यस्त हैं इसलिए दोनों मिल तो नही पाते हैं पर विडियो चैट से दोनों लगतार कांटेक्ट में रहते हैं दोनों व एक-दूसरे को देखे बिना एक दिन भी नहीं रह पाते

raniushka

हालांकि अनुष्का और प्रभास ने अपने लिंकअप की बात कभी मानी नहीं और करीबी दोस्त का स्टेटस मेंटेन रखा है लेकिन प्रभास के अंकल कृष्णम राजु ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि इस साल के आखिर तक प्रभास

Show More

Related Articles

Back to top button