Hindi

अमिताभ बच्चन और आमिर खान आमने-सामने, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में दोनों चाहते हैं मरना !

आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों के लिए यह माना जाता है कि जो जिस हीरो की आखिरी में मौत होती है वो सहानुभूति बटोर ले जाता है. वह बड़ा हीरो लगता है। यही कारण है कि शिखर दिनों में ज्यादातर फिल्मों में अमिताभ बच्चन की आखिरी में मौत का सीन रचा जाता था.

https://www.instagram.com/p/BoN_jdlH4BJ/?taken-by=_aamirkhan

वाली पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में भी दोनों में से किसी एक किरदार की आखिरी में मौत होगी। अमिताभ बच्चन और आमिर खान इस सीन को लेकर आमने-सामने हैं.

https://www.instagram.com/p/Bn26_AxASdn/?taken-by=_aamirkhan

दोनों ही चाहते हैं कि उनके किरदार की मृत्यु हो और इसको लेकर फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य परेशान हैं। सूत्रों के अनुसार विजय अभी तक फैसला नहीं ले पाए कि किस हीरो को अंत में खत्म करे.

https://www.instagram.com/p/BoI40XkHRqo/?taken-by=_aamirkhan

वे किसी को भी नाराज नहीं करना चाहते हैं. न ही अमिताभ और न ही आमिर जानते हैं कि किसकी मौत का सीन आखिरी में रखा जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button