मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की मोहब्बत दिखाए जाने के कारण ‘केदारनाथ’ मुश्किल में, लव जेहाद का आरोप, बैन की मांग।
हाल ही में अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर जारी हुआ है. केदारनाथ में कुछ वर्षों पहले भीषण बाढ़ आई थी जिसकी चपेट में हजारों लोग आए थे और सैकड़ों जान से हाथ धो बैठे थे. करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ और लाखों लोग बेघर हो गए.
https://twitter.com/itsSSR/status/1057119995191271424
इसी पृष्ठभूमि में ‘केदारनाथ’ फिल्म बनाई गई है। ट्रेलर से झलक मिलती है कि इन हालातों में एक हिंदू लड़की की जान एक मुस्लिम लड़का बचाता है और दोनों एक-दूसरे को मोहब्बत कर बैठते हैं.
Upcoming movie to promote #LoveJihad#Kedarnath
Starring #SushantSingh'Ashamed' Rajput and #Taimur's elder sister #SaraAliKhan#Bollywood is hell bent on feeding us the nonsense of #secularism & "Love is Blind" #LoveJihad
Only way is to boycott such movies.#KedarnathTeaser pic.twitter.com/LrSOQ8Swe1— Aakash Patel (@AakashP71772724) October 30, 2018
इससे कुछ लोग खफा हो गए हैं और उन्होंने ‘केदारनाथ’ की रिलीज के खिलाफ झंडा उठा लिया है। उनका मानना है कि यह फिल्म ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देती है और इसे प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। ट्रेलर में दोनों के बीच एक लंबा चुम्बन दृश्य भी दिखाया गया है जिसने आग में पेट्रोल छिड़क दिया है.
https://twitter.com/shtoons/status/1057209326878679040
आरोप लव जेहाद का लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दो अलग अलग धर्मों के लोगों के बीच प्यार दिखा कर लोगों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।
https://twitter.com/BlogDrive/status/1059627323643838464
https://twitter.com/BhaskarDey14/status/1059273176515936256
फिल्म के टीज़र में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के बीच एक किसिंग सीन भी दिखाया गया है जिसे लेकर भी काफ़ी हो- हल्ला हो रहा है। केदारनाथ, मंसूर और मुक्कू की प्रेम कहानी है लेकिन आम फिल्मी सिचुएशन जैसी नहीं। फिल्म में सुशांत ने मंसूर और सारा ने मुक्कू का रोल निभाया है.
https://twitter.com/itsSSR/status/1059428462132367360
यह फिल्म दिसम्बर में रिलीज होने वाली है सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के लिए यह फिल्म अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।