Hindi

बिग बॉस के इन प्रतिभागियों को कर रही है जनता सबसे ज्यादा पसंद, जाने कौन-कौन है इस लिस्ट में

बिग बॉस भारत का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है। इस शो को भारतीय लोग सबसे ज्यादा देखते हैं। बिग बॉस में हर कोई प्रतिभागी हर किसी प्रतिभागी को पछाड़ने में लगा रहता है। इस भाग – दौड़ में कई लोग बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं कोई दुश्मन बन खड़ा होता है। बिग बॉस में सब लोग अपनी – अपनी तरफ से माइंड गेम खेलते हैं और दूसरों को घर से बहर निकलने की होड़ में लगातार लगे रहते हैं। इस सब में देश के लोगों का भी हाथ होता है। लोग अपने पसंदीदा घरवाले को घर में रखने के लिए वोट करते हैं। सभी लोगों का अपना – अपना पसंदीदा घरवाला होता है। जानिए उन प्रतिभागीयों  के बारे में जिन्हें लोग सबसे ज्यादा वोट कर रहे हैं –
1. मनु पंजाबी – मनु पंजाबी बहुत अच्छे प्रतिभागी है। पिछले कुछ टाइम में उनके सामने कुछ ऐसी परस्थितियाँ आ खड़ी हुई थी,जिस कारण उन्हें घर से जाना पड़ा था। अब मनु बिग बॉस के घर में वापिस आ गये हैं। मनु एक ऐसे प्रतिभागी हैं,जो की घर में अपने आलावा ओरो के बारे में भी सोचते हैं। पिछले दिनों ये भी देखा गया की मोनालिसा,मनवीर और मनु आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं,लेकिन मनु के घर से जाते ही इनकी दोस्ती बिखर गई। मनु अब तक सही नजर आ रहे हैं। उन्हें ही लोग सबसे ज्यादा वोट करते होंगे।

1 2 3 4 5 6 7 8Next page
Show More

Related Articles

Back to top button