Hindi

क्या शाहरुख़ खान कर रहे हैं चौथे बच्चे की तैयारी, जाने पूरी सच्चाई

शाहरुख खान हमेशा अपने फैन्स के नजदीक रहते हैं चाहे उनकी फिल्म रिलीज हो या न हो मगर वो अपने फैन्स के बीच हमेशा रहते हैं, वो साल में एक दो बार सोशल मीडिया में लाइव आते ही है.

बुधवार को शाहरुख खान स्पेशली अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर लाइव आए, इस दौरान शाहरुख ने न सिर्फ फैन्स से बातचीत की बल्कि उन्होंने ये मौका भी दिया कि फैन्स जो चाहे वो पूछ सकते हैं,

 ऐसे में एक फैन ने लिखा, “मैंने एक सपना देखा था कि आप चौथा बच्चा चाहते हो, ये सपना बहुत पागलपन भरा और स्वीट था” चौथे बच्चे के सवाल पर शाहरुख ने दिया ये जवाब…

शाहरुख ने अपने इस फैन के सपने का जवाब बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया.

उन्होंने लिखा, “OMG OMG !! अच्छा है मैं अबराम के कपड़े सेव करके रख लेता हूं अगर कहीं आपका ड्रीम सच हो गया तो काम आ जाएंगे”

आज कल जबकि शाहरुख़ खान अमेरिका में अपनी आने वाली फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं, फिर भी इस बीच शाहरुख़ ने अपने चाहने वालों के लिए समय निकाला है

Show More

Related Articles

Back to top button