भारत के 5 खतरनाक बॉडी बिल्डर, 2 तो हैं बॉलीवुड एक्टर
आज के समय में हर व्यक्ति अपने आपको अट्रैक्टिव बनाए रखना चाहता है। खासकर जब बात नौजवानों की आती है तो अपने बॉडी को लेकर काफी सजग नजर आते हैं। अपनी बॉडी को सिक्स पैक एब्स बनाने की खातिर दिन रात एक कर देते हैं। बॉलीवुड में भी ऐसे कई हैंडसम एक्टर मौजूद हैं जिनकी नकल हर नौजवान करना चाहता है। लेकिन आज हम आपको भारत देश के 5 सबसे खतरनाक बॉडी बिल्डर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देख बड़े बड़ों का पसीना छूट जाए। इन 5 में से एक तो बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर भी है।
संग्राम चौगुले –नेशनल से लेकर इंटरनेशनल स्तर तक कई ट्रॉफी जीतने वाले संग्राम चौगुले साल 2012 और 2014 में मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीत चुके हैं। इतना ही नहीं संग्राम चौगुले 6 बार मिस्टर इंडिया का टाइटल भी जीत चुके हैं। यह एक जाने-माने प्रशिक्षित बॉडी बिल्डर हैं जो महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं।
ठाकुर अनूप सिंह –साल 2015 में बैंकॉक में 3 गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके ठाकुर अनूप सिंह भारत के सबसे बेहतरीन बॉडी बिल्डर की लिस्ट में शुमार हैं। अनूप सिंह बॉलीवुड में एक अभिनेता हैं औऋ टेलीविजन जगत का सुप्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में धृतराष्ट्र का किरदार निभाया था।
साहिल खान –बॉलीवुड में डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर काम करते हैं साहिल खान। उन्होंने ‘अलादीन’, ‘एक्सक्यूज़ मी’ और ‘स्टाइल’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया हुआ है। भारत देश के टॉप बॉडीबिल्डर साहिल खान भारत के सबसे महंगे जिम ट्रेनर के रूप में जाने जाते हैं।
सुहास खामकर –साल 2012 में आयोजित मिस्टर इंडिया इवेंट्स के दौरान 80 किलोग्राम की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करनेवाले सुहास खामकर ऐसे पहले भारतीय बॉडीबिल्डर हैं जिन्होंने नेशनल लेवल पर रेलवे नेशनल कंपटीशन में गोल्ड मेडल हासिल किया था। सुहास खामकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहते हैं। मिस्टर वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पहले रनर अप रहने के लिए भी काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं सुहास खामकर।
मुरली कुमार –दक्षिण भारत के रहने वाले मुरली कुमार बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग देना बहुत पसंद करते हैं। वो एक सुप्रसिद्ध बॉडीबिल्डर हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते हैं।
भारत के ये 5 ऐसे बॉडीबिल्डर हैं जो हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणादाई हैं जो बॉडी बिल्डिंग के फील्ड में जाने की इच्छा रखते हैं।