Hindi

First look : भारत में घुंघराले बालों में कटरीना, और डेसिंग सलमान

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का फर्स्ट ऑफिशियल लुक रिलीज कर दिया गया है. सलमान ने खुद ही इसे अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. तस्वीर में सलमान खान और कटरीना कैफ (संभवतः) वाघा बॉर्डर पर गेट के पास खड़े नजर आ रहे हैं. हाल ही में यह खबर आई थी कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने लुधियाना में वाघा बॉर्डर का हूबहू सेट खड़ा कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BqL-mCBA932

बात करें फर्स्ट लुक की तो इसे पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर इसे 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. फिल्म में सलमान और कटरीना के लुक का भी इसी पोस्टर से अंदाजा लग रहा है. सलमान जहां कोट पैंट पहने नजर आ रहे हैं वहीं कटरीना साड़ी पहने और ऊपर से शॉल डाले घुंघराले बालों में नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BmfUVzanD1P/

दोनों का ही लुक शानदार है. कटरीना और सलमान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हमेशा ही हिट रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि फैन्स इस बार भी फिल्म को खूब प्यार देंगे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी. फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा सलमान के साथ काम करने वाली थीं लेकिन फिर उन्होंने अचानक इस फिल्म से बैकआउट कर लिया.

Show More

Related Articles

Back to top button