Hindi

सुपरहिट है, ‘भैय्याजी सुपरहिट’ का ट्रेलर : गदर के 17 साल बाद पर्दे पर लौटी सनी-अमीषा की जोड़ी

सनी देओल, प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म भैय्याजी सुपरहिट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में एक्शन के धमाकों के साथ साथ भरपूर कॉमेडी भी है। फिल्म में संजय मिश्रा, श्रेयास तलपड़े और अरशद वारसी भी अहम किरदारों में हैं.

इस फिल्म में सनी देओल यूपी के डॉन हैं और उनका नाम भैय्या जी हैं. उनकी पत्नी के रोल में प्रीति ज‍िंटा हैं. सनी देओल को एक फिल्म के लिए कास्ट किया जाता है जहां वो हिरोइन अमीशा पटेल से रोमांस भी करते दिखते हैं.

इस वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार भी आ जाती है. लेकिन फिर व‍िलेन की एंट्री होती है, ज‍िनका नाम है हैलीकॉप्टर भईया. कहानी में एक बड़ी ट्व‍िस्ट भी है, सनी देओल फिल्म में डबल रोल में नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है. फिल्म सिनेमाघरों में 23 नवंबर को रिलीज होगी.

यहाँ देखें ट्रेलर :-

 

Show More

Related Articles

Back to top button