Hindi

सलमान खान की ये हीरोइन 50 साल की उम्र में भी लगती है 20 की ,देखिये तस्वीरें

सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री इन दिनों फिटनेस पर पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं। मैंने प्यार किया से हिट हुए भाग्यश्री आजभी उतनी ही ख़ूबसूरत दिखती है जितनी पहले थी । हाल ही में उनकी कई सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं । जहां वो पुरी तरह से यंग लग रही हैं। भाग्यश्री ने ये बता दिया की “Age is just a number”

https://www.instagram.com/p/BnGrFQvlkiT/?taken-by=bhagyashree.online

भाग्यश्री अपनी फिटनेस को लेकर कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करती वो रोज एक घंटे एक्सर साइज करती हैं.

https://www.instagram.com/p/BnJM3xBFhOY/?taken-by=bhagyashree.online

 

वो इन दिनों अपने हेल्थ पर पूरी ध्यान दे रही हैं। हाल ही में आये एक पिक्चर में वो बिलकुल कॉलेज स्टूडेंट लग रहे हैं ,वो शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई दिख रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bmz3wSfFJVK/

आजकल वो अपने फॅमिली को टाइम दे रही हैं। उनको कई फिल्मे ऑफर हुए थी लेकिन वो इस वक़्त फ्रेंड्स एंड फॅमिली के साथ रहना चाहती हैं।

https://www.instagram.com/p/Bl71_WmFi4g/?taken-by=bhagyashree.online

 

भाग्यश्री की शादी उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड हिमालय दासनि के साथ हुई थी । शादी के बाद भी उन्हें कई फिल्मे ऑफर हुए ,लेकिन वो हीरो के रोले अपने पति को लेना चाहते थी।

https://www.instagram.com/p/Bi0nN7sl4h5/?taken-by=bhagyashree.online

मैंने प्यार किया से उनका स्टारडम काफी बड़ गया था इसके बाद उन्होंने कई फिल्मे की जैसे ,त्यागी ,कैद में है ‘बुलबुल’, ‘पायल’और ‘घर आया परदेसी’ जैसी फिल्मों में भाग्यश्री ने काम तो किया लेकिन य़े सारी फिल्मे फ्लॉप रही।

https://www.instagram.com/p/BjUUNi6ljhV/?taken-by=bhagyashree.online

वह हिंदी के अलावा ,कन्नड़, मराठी, तेलुगु और कुछ भोजपुरी फिल्मों में दिखाई दी था। भाग्यश्री ने कई रियलिटी शो और सेरिअल्स में काम किया हैं।

https://www.instagram.com/p/BlItDYnlme9/?taken-by=bhagyashree.online

ख़बरों के माने तो ,उनका बेटा अब बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button