Hindi

टीवी शो तुझसे है राब्ता और भाबी जी घर पर है को EC का नोटिस, मोदी सरकार का प्रचार करने का आरोप

जीटीवी और एंड टीवी के दो शोज को निर्वाचन आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दोनों धारावाहिकों को नोटिस सरकार की स्कीम्स का प्रमोशन करने के चलते मिला है. कांग्रेस ने शोज पर आरोप लगाया है कि वे आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने धारावाहिकों और टीवी चैनल को यह नोटिस जारी किया है.

https://twitter.com/VictimGames/status/1114433162338115584

 

बता दें कि इन धारावाहिकों में उज्जवला स्कीम और स्वच्छ भारत अभियान जैसी सरकारी स्कीम्स का महिमामंडन किया गया था. दोनों ही धारावाहिकों के प्रोड्यूसर्स को एक दिन के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब देना है जिसके आधार पर कोई एक्शन लिया जाएगा. भाबीजी घर पर हैं और तुझसे है राब्ता दोनों पर आरोप है कि उन्होंने भारत सरकार की स्कीम्स का विज्ञापन किया है.

https://twitter.com/VictimGames/status/1114444935200034817

 

टीवी शो तुझसे है राब्ता के एक एपिसोड में किरदारों के एक बिजनेस शुरू करने के लिए आपस में मुद्रा लोन के बारे में बातचीत करते दिखाया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, “पिछले हफ्ते प्रसारित हुए इन धारावाहिकों में मोदी और उनकी सरकार की स्कीम्स की तारीफ की गई थी. यह बिल्कुल किसी पेड न्यूज की तरह है.”

https://twitter.com/VictimGames/status/1114435339400110080

 

”धारावाहिकों को देखते वक्त वोटर्स को इस बात का अंदाजा तक नहीं होता कि यह एक तरह से भाजपा का कैंपेन है. सरकार को इस तरह की तरकीबें लगानी पड़ रही हैं क्योंकि वे लोकसभा चुनाव में हार को लेकर चिंतित हैं. यह बहुत चौंकाने वाली और गुस्सा दिलाने वाली बात है. बीजेपी अपनी कैंपेनिंग के लिए मशहूर टीवी धाराविकों का इस्तेमाल कैसे कर सकती है.”

Show More

Related Articles

Back to top button