Hindi

ईशा अंबानी की शादी के लिए इंडिया आ रही हैं बियोंसे, इस दिन करेगी धमाल

आज से ठीक 1 महीने पहले जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और पिरामल ग्रुप के मालिक अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल की सगाई इटली के लेक कोमो में बड़ी भव्यता के साथ हुआ था. जहां पर आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा मनीष मल्होत्रा सोनम कपूर जैसे बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचे थे.

अब इस वर्ष दिसंबर में दोनों शादी करने वाले हैं, जिसे इस वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी शादी होने की बात कही जा रही है। सूत्र बताते हैं कि शादी और शादी के पहले की रस्में उदयपुर में निभाई जाएगी. कहा जा रहा है कि यह रस्में 8 और 9 दिसंबर को निभाई जाएंगीl जबकि शादी 10 दिसंबर को होगी. इस मौके पर एक खबर यह भी आई है कि ईशा और आनंद के संगीत पर अंतर्राष्ट्रीय गायिका बियोंसे परफॉर्म करने वाली हैं.

सूत्र बताते हैं कि ईशा अंबानी अंतरराष्ट्रीय गायिका बियोंसे की बहुत बड़ी प्रशंसक है जिसके चलते पिता मुकेश अंबानी ने संगीत के दिन बियोंसे का कार्यक्रम रखने का तय किया. बियोंसे के परफॉर्म करने की बात को सुनकर ईशा अंबानी और आनंद पीरामल दोनों बहुत उत्साहित हैं.

कुछ बॉलीवुड के कलाकार भी इस मौके पर परफॉर्म करने वाले हैं. यह पहली बार होगा जब अंतरराष्ट्रीय गायिका बियोंसे किसी भारतीय शादी में परफॉर्म करने वाली है

Show More

Related Articles

Back to top button