Hindi

भारत की यह किन्नर किसी भी अभिनेत्री की खूबसूरती को मात दे सकती है ! देखें तस्वीरें

आपने किन्नरों के बारें में पढ़ा और सुना भी होगा, अक्सर किन्नरों को गलत नजर से देखा जाता है। सभी किन्नरों को एक बड़ा पाप समझते हैं। कहा जाता है की किन्नरों की दुआ भी हमेशा सच होती है इसलिए उन्हें दुआ देने के लिए नेक भी दिया जाता है। किन्नरों के बारें में यदि मैं ज्यादा बताऊ तो बहुत समय निकल जाएगा, इसलिए आज मैं आपको किन्नरों की ऐसी तस्वीरें दिखाने वाला हूँ जिन्हें देखने के बाद आपको घृणा हो या ना हो पर प्यार जरुर हो जाएगा। जी हाँ आज मैं आपको देश के सबसे खुबसुरत किन्नरों से मिलवाने वाला हूँ, इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी कहोगे की भगवान ने किन्नर बनाया है पर बहुत ही अच्छे से तराशा है।

मणिपुर के रहने वाले किन्नर – यह किन्नर मणिपुर की रहने वाली हैं। आपको तस्वीर में इनकी सुन्दरता तो नजर आ रही है पर आपको बता दूँ की इन्हें देखने के लिए हजारों लोग रोजाना आते हैं। इतना ही नहीं मणिपुर की यह खुबसुरत किन्नर विशेष हुईरेम, थाईलेंड में होने वाले बूटी कांटेस्ट में भी भाग लेने वाली है। लगता है बहुत जल्द मणिपुर का नाम एक किन्नर रोशन करेगी क्योंकि इनकी खूबसूरती के आगे कोई नहीं टिक पायेगा।

किन्नर की वजह से चर्चित है मणिपुर – मणिपुर की चर्चा हर तरफ हो रही है। जिसकी वजह है यहाँ की रहने वाली एक किन्नर, यह किन्नर तस्वीरे में जितनी सुंदर लग रही है, इससे भी कहीं ज्यादा खुबसुरत है। यहाँ लोग इनकी खूबसूरती की तारीफ़ कर रहे हैं।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button