Hindi

बीमारी से जूझ रहे इरफान खान ने भेजा रुला देने वाला मैसेज, जानकर भावुक हो जाएंगे आप

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता इरफान खान कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे हैं। अपना इलाज करवाने के लिए वो देश से बाहर हैं। इरफान खान ऐसे अभिनेता हैं जो किसी भी किरदार में जान डाल देने का काम करते हैं। अपनी आंखों से ही अभिनय में जान डाल देने वाले इरफान खान की जिंदगी और उनकी अच्छी सेहत की दुआएं हर कोई कर रहा है। आंखों से एक्टिंग करने का हुनर इरफान खान का काबिले तारीफ है।इरफान खानअभिनेता इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन नाम के एक गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं और इसी के इलाज के लिए वो विदेश गए हुए हैं। 2 महीने के बाद इरफान खान ने अपने चाहने वालों के लिए मैसेज किया है जिसे पढ़कर आपको रोना आ जाएगा। चलिए जानते हैं कि आखिर अभिनेता इरफान खान ने ऐसा क्या मैसेज किया है जो हर किसी को भावुक कर दे रहा हैइरफान खानगौरतलब है कि अभिनेता इरफान खान ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी बीमारी के बारे में लोगों को बताया था। अमेरिका में फिलहाल वो इस बीमारी के लिए इलाज करवा रहे हैं। पिछले 2 महीने से इरफान खान के बारे में कोई खबर नहीं आ रही थी, लेकिन अब उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए एक बहुत ही भावुक मैसेज भेजा है। हालांकि इस बात का पता नहीं है कि उनकी तबीयत फिलहाल कैसी है लेकिन उनके इस इमोशनल मैसेज को पढ़कर कोई भी अपने आप को भावुक हुए बिना नहीं रोक पाता।

अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म ‘कारवां’ का पोस्टर साझा किया है। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि शुरुआत इतना भोलापन होता है, जिसे अनुभव कभी हासिल नहीं कर सकता। इसके साथ ही अभिनेता ने मिथिला और दलकीर सलमान को फिल्म से जुड़ने के लिए शुभकामनाएं भी दी। साथ ही इरफान खान ने लिखा है कि, ‘दो कारवां एक मेरी और एक फिल्म।’ इसके बाद दलकीर सलमान ने भी इरफान खान को शुक्रिया लिखते हुए कहा है कि, ‘इतनी अच्छी शुरुआत उनकी नहीं हो सकती थी।’ दलबीर सलमान लिखते हैं कि वो इरफान खान के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं।इरफान खानइरफान खान ऐसे अभिनेता हैं जिनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित होती है। ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे बल्कि उनके हर चाहने वाले दिन-रात उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है। सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में नजर आए थे इरफान खान। लेकिन उसके बाद से ही बीमारी ने उन्हें अपने चंगुल में ले लिया और वो इलाज की खातिर अमेरिका चले गए। बावजूद इन सबके इरफान खान अपनी आगामी फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इलाज के लिए जाने से पहले ही उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी।

इरफान खान के प्रति लोगों के दिल में भरपूर प्यार है। उनके सभी चाहने वालों के साथ-साथ हम भी उनके लिए दुआ करते हैं कि, वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं ईश्वर हमेशा उनकी रक्षा करें।

Show More

Related Articles

Back to top button