Hindi

साथ में सोने से मना किया तो क्लब मालिक ने ले ली इस ब्यूटी क्वीन की जान

थाईलैंड के चौनबुरी में हाल ही में पूर्व ब्यूटी क्वीन की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पवीना नैमुइनग्रूक नामक इस ब्यूटी क्वीन की हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपने दोस्त के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रही थी. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया गया क्योंकि पवीना नैमुइनग्रूक ने क्लब मालिक के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया था.

रिपोटर्स के मुताबि‍क, पूर्व ब्यूटी क्वीन के सिर और सीने में 4 गोलियां मारी गई. जबकि उनके दोस्त पर 3 गोलियां चलाई गईं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबि‍क, क्लब के मालिक पान्या यिनगैंग ने हत्या इसलिए की क्योंकि पवीना ने उससे शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया था. पान्या इस 20 साल की ब्यूटी क्वीन से शादी करना चाहता था. लेकिन उसके हिसंक व्यवहार के चलते पवीना ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

आरोपी को शक था कि पवीना का बेस्ट फ्रेंड नानताची उसका प्रेमी था. ये भी जानकारी है कि बर्थडे पार्टी के दौरान ही पवीना अपने बेस्ट फ्रेंड से सगाई करने वाली थीं.

Show More

Related Articles

Back to top button