Hindi

BB12 : हरभजन ने नहीं मारा था थप्पड़, पहली बार सामने आई श्रीसंत की कहानी

बिग बॉस में गुरुवार के एपिसोड में श्रीसंत द्वारा किए गए सनसनीखेज खुलासे ने देशभर में सुर्खियां बटोरी. उन्होंने 2008 में हरभजन सिंह के हाथों थप्पड़ खाने के वाकये को पहली बार दुनिया के सामने रखा. अभी तक लोगों को “स्लैपगेट” पर सिर्फ भज्जी का रिएक्शन मालूम था. बिग बॉस के मंच पर श्रीसंत ने अपना पक्ष रखा. इसी के साथ ये बिग बॉस हाउस की सबसे सनसनीखेज न्यूज बन गई.

सोशल मीडिया पर श्रीसंत के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर यूजर्स ने श्रीसंत को सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा कि वे क्रिकेटर को प्यार करते हैं. एक यूजर ने लिखा- ”मुझे श्रीसंत पर गर्व है. उन्होंने हरभजन सिंह के साथ हुए उस चर्चित वाकये के बारे में दुनिया को बताया. इसके लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती

https://twitter.com/akashpatial8801/status/1065652770579992578

https://twitter.com/RajputMadhuri71/status/1065651362015428614

https://twitter.com/7484Singh/status/1065652142734639104

https://twitter.com/juststalking__/status/1065659972007198720

मालूम हो कि हरभजन-श्रीसंत का ये मामला IPL के पहले सीजन 2008 का है. हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा था. तब इसे लेकर काफी विवाद हुए थे. यह वाकया तब हुआ जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मुंबई की टीम को हराने के बाद उनके खिलाड़ियों से हाथ मिला रही थी. तभी हरभजन ने श्रीसंत को एक थप्पड़ मार दिया था.

इसके तुरंत बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया. हरभजन का थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत मैदान में ही फूट-फूटकर रोने लगे. हालांकि इसके बाद हरभजन ने ड्रेसिंग रूम में जाकर श्रीसंत से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button