बिग बॉस 10: ‘बानी जे’ ने बिग बॉस में की इतनी बड़ी गलती आने वाले समय में उठानी पड़ सकती है मुश्किलें !
उनके फैन्स को नहीं आया यह पसंद – यह आप सभी जानते है जब कोई हमारे स्टेट या हमारी सिटी से किसी बड़े शो में जाता है तो हम उसके फैन बन जाते हैं। पर बानी जे ने अपने पंजाब के फैन्स को नाराज जरुर कर दिया है। क्योंकि पंजाब में पंजाबी भाषा को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है, पर बानी जे ने पंजाबी ना बोलकर फिल्म के डायलोग ‘अम्मी जान कहती है , कोई भी धंधा छोटा नहीं है होता है, धंधा ही सबसे बड़ा धर्म होता है।’ इस डायलोग को उन्होंने इंग्लिश में बोला।
फैन्स हो चुके है नाराज – जी हाँ बानी जे की यह गलती उनकी लाइफ की बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। क्योंकि कोई पॉपुलर तब तक होता है जब तक उसके साथ फैन्स होते हैं। और जैसा की देखा गया है बानी जे के सबसे ज्यादा फैन पंजाब से है और उन्होंने अपनी भाषा पंजाबी को अहमियत ना देते हुए इंग्लिश को बहुत ज्यादा अहमियत दी है।
सोशल मिडिया पर शुरू हुआ विरोध – जैसे ही बानी जे ने यह गलती की तभी से सोशल मिडिया पर बानी जे के खिलाफ पोस्ट होने शुरू हो गये हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इनके फेसबुक पेज को भी अनलाईक करना शुरू कर दिया है।