Hindi

बिग बॉस 10: ‘बानी जे’ ने बिग बॉस में की इतनी बड़ी गलती आने वाले समय में उठानी पड़ सकती है मुश्किलें !

बिग बॉस के घर वालों ने किया शाहरुख खान के पॉज को कॉपी – शाहरुख खान का रोमांटिक पॉज जो शाहरख खान से अच्छा कोई और नहीं कर सकता है। वैसे सलमान खान के कहने पर बिग बॉस के घर वालों ने उनके इस पोज को कॉपी किया। ऐसे में रोहन मेहरा ने हुबहू शाहरुख़ खान की तरह वो पॉज किया। शाहरुख खान ने रोहन मेहरा की तारीफ़ भी की।

शाहरुख़ खान ने दिए अपने फिल्म के डायलोग जो अपनी मात्र भाषा में बोलने थे – यह एक ऐसा टास्क था जो घर के हर एक सदस्य के लिए ख़ास था। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ के कुछ डायलोग शाहरुख खान ने सभी सदस्यों को अलग अलग दिए .. ऐसे में सभी ने अपनी मात्र भाषा में उन डायलोग को बोला। पर ‘बानी जे’ ने बहुत बड़ी गलती कर दी इसी टास्क में।

जी हाँ बानी ने की अपनी लाइफ की बड़ी गलती – जैसा की आप जानते हैं ‘बानी जे’ पंजाब की रहने वाली है और उनकी मात्र भाषा पंजाबी है। वो बचपन से पंजाबी बोलती आई होगी ,, पर जब शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के डायलोग अपनी मात्र भाषा में बोलने को कहा तो बानी जे ने उसे पंजाबी में ना बोलकर अंग्रेजी में बोला।

Previous page 1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button