HindiTelevision

 टीवी की आदर्श पत्नी की नहीं चल पाई असली शादी, पति से तलाक लेकर अलग हुई आनंदी

बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभाने वाली तोरल रासपुत्र की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल चल रही है. खबर है कि शादी के पांच साल बाद उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया है. टीवी की इस आनंदी ने साल 2012 में बिजनेस मैन धवल से शादी की थी. लेकिन शादी के बाद रिश्ता सही तरीके से आगे नहीं बढ़ पा रहा था. दोनों में अनबन रहने लगी. जब बात बिगड़ती गई तो साल 2015 में तोरल अपने पेरेंट्स के पास लौट आईं.

अपने घर लौटने के बाद तोरल ने इस रिश्ते को कानूनी तौर पर खत्म करने का फैसला लिया और तलाक का केस फाइल किया. अब हाल ही में ये कपल ‘ऑफीशियली’ अलग हो गया है. तोरल के नजदीकी सूत्र ने बताया कि दोनों की अनबन की शुरुआत छोटी-छोटी बातों से हुई. इसके बाद बात आगे बढ़ती गई और तलाक तक पहुंच गई.

तोरल ने कहा की उन्होंने अपनी इस रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की मगर उनके बीच कुछ भी ठीक नही था आखिर में दोनों ने सहमति से तलाक लेने का फैसला  किया.

जरूरी नहीं कि जैसा हम सोचें जिंदगी हमारे लिए वैसा ही प्लान लेकर आए. हां तलाक के बावजूद धवल और मैं अच्छे दोस्त रहेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button