Hindi

इंस्टाग्राम पर आते ही छा गए बाहुबली फेम प्रभास, बनाया ये रिकॉर्ड!

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास, साउथ फिल्मों के जरिए दुनियाभर में धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में अपनी एंट्री करने जा रहे हैं. प्रभास के लिए साल 2019 काफी अहम है. वे साहो फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. देश और दुनियाभर में प्रभास की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. मगर वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. अब प्रभास ने अपने प्रशंसकों की डिमांड पर अपना इंस्टाग्राम एकाउंट बना लिया है. एकाउंट क्रिएट करने के बाद भारी मात्रा में फैन्स उनके साथ जुड़ने लग गए हैं.

https://www.instagram.com/p/BwJxsJoAnpS/?utm_source=ig_embed

रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाने के बेहद कम समय के अंदर ही प्रभास के 7 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं. वो भी ऐसा तब हुआ है जबकि अभी तक उन्होंने एक भी तस्वीर साझा नहीं की है. बता दें कि ऐसा कभी नहीं हुआ जब इतने कम समय में किसी भी साउथ इंडियन कलाकार के इतने ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हों.

https://www.instagram.com/p/BwMLcYXAJo7/

 

बाहुबली और बाहुबली 2 के जरिए दुनियाभर में छाने वाले एक्टर प्रभास की अगली फिल्म साहो 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. ये एक एक्शन फिल्म होगी जिसमें प्रभास के अपोजिट फिल्म में श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश समेत अन्य कलाकार नजर आएं.

Show More

Related Articles

Back to top button