Hindi

“कॉफी विथ करन” शो में Prabhas ने Anushka Shetty संग रिश्ते को नकारा

दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी के रिलेशनशिप की चर्चाएं आए दिन खबरों में रहती हैं. दोनों ने तो इस बारे में कभी बात नहीं की, मगर इसकी चर्चाएं तभी से हैं जब से दोनों ने एक साथ फिल्मों में काम करना शुरू किया था. हाल ही में बाहुबली फेम एक्टर प्रभास और राणा दग्गुबाती, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में पहुंचे.

https://www.instagram.com/p/Bru8if4HFbm/?utm_source=ig_embed

 

इस दौरान अनुष्का शेट्टी संग रिलेशनशिप की अफवाह पर प्रभास ने खुल कर बात की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “अगर आप किसी के साथ दो साल से लगातार काम कर रहे हैं तो उसके साथ कुछ राब्ता तो बन ही जाता है. मगर मैं अनुष्का को डेट नहीं कर रहा था. अगर आप चाहें तो राज (एसएस राजामौली) से पूछ सकते हैं.”

https://www.instagram.com/p/BrvA37anmQK/?utm_source=ig_embed

 

इसके बाद राणा ने भी इस बात की पुष्टि कर दी कि दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं.

https://www.instagram.com/p/Bru8UsDHjNE/

 

करण ने मजाक करते हुए कहा, क्योंकि अनुष्का फिल्म में आप के साथ मां और पत्नी दोनों के किरदार में थीं तो यहां रिश्ता बनाना थोड़ा जटिल होगा. प्रभास ने इस पर तुरंत जवाब दिया, “बिल्कुल, ऐसे में मैं उसे कैसे डेट कर सकता हूं.”

Show More

Related Articles

Back to top button