‘बदला’ लेने में कामयाब रहे अमिताभ, चौथे दिन ‘कैप्टन मार्वल’ के कलेक्शन में 60 फीसदी की गिरावट
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद अच्छी पकड़ बना ली है। सस्पेंस थ्रिलर ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को क्रिटिक्स ने मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं। बदला में अमिताभ और तापसी की जोड़ी पिंक के बाद एक बार फिर से दिखाई दी। जिसके बाद दर्शकों को भी इससे काफी उम्मीदें थीं.
#Badla is very strong on Day 4… A healthy Mon is a clear indicator that the film is here to stay… Lack of major opposition [till #Kesari] will prove beneficial… Fri 5.04 cr, Sat 8.55 cr, Sun 9.61 cr, Mon 3.75 cr. Total: ₹ 26.95 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 31.80 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2019
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि ‘चौथे दिन भी बदला मजूबती के साथ आगे बढ़ती दिखी। सोमवार की कमाई को देखकर साफ है कि ये फिल्म आगे भी टिकी रहने वाली है. शुक्रवार को फिल्म ने 5.04 करोड़, शनिवार को 8.55 करोड़, रविवार को 9.61 करोड़ और सोमवार को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने कुल 26.95 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 31.80 करोड़ है’
The successful phase continues… Both, #Badla and #CaptainMarvel have scored at the BO… The *combined* weekend biz is ₹ 63.91 cr… Diametrically opposite in terms of genre, the numbers prove, yet again, that two films can co-exist in a week… Even in a non-holiday week. pic.twitter.com/NlRPfaoUx7
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
बदला के साथ ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल के कलेक्शन में सोमवार को गिरावट देखी गई। वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, कैप्टन मार्वल के कलेक्शन में सोमवार को 60 फीसदी की कमी देखी गई और केवल 5 करोड़ ही जुटाने में कामयाब रही। इससे पहले रविवार को इसने 13.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म ने चार दिन में कुल 45 करोड़ का बिजनेस किया है।