Hindi

‘बदला’ लेने में कामयाब रहे अमिताभ, चौथे दिन ‘कैप्टन मार्वल’ के कलेक्शन में 60 फीसदी की गिरावट

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद अच्छी पकड़ बना ली है। सस्पेंस थ्रिलर ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को क्रिटिक्स ने मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं। बदला में अमिताभ और तापसी की जोड़ी पिंक के बाद एक बार फिर से दिखाई दी। जिसके बाद दर्शकों को भी इससे काफी उम्मीदें थीं.

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि ‘चौथे दिन भी बदला मजूबती के साथ आगे बढ़ती दिखी। सोमवार की कमाई को देखकर साफ है कि ये फिल्म आगे भी टिकी रहने वाली है. शुक्रवार को फिल्म ने 5.04 करोड़, शनिवार को 8.55 करोड़, रविवार को 9.61 करोड़ और सोमवार को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने कुल 26.95 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 31.80 करोड़ है’

बदला के साथ ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल के कलेक्शन में सोमवार को गिरावट देखी गई। वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, कैप्टन मार्वल के कलेक्शन में सोमवार को 60 फीसदी की कमी देखी गई और केवल 5 करोड़ ही जुटाने में कामयाब रही। इससे पहले रविवार को इसने 13.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म ने चार दिन में कुल 45 करोड़ का बिजनेस किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button