Hindi

बहुत FUNNY है अमिताभ बच्चन -शाहरुख खान का ये वीडियो

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर किया है फिल्म बदला के प्रोड्यूसर शाहरुख खान ने. वीडियो में शाहरुख और अमिताभ साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अमिताभ और शाहरुख को इस तरह साथ में कॉमेडी करते देखना वाकई दिलचस्प है और यह वीडियो काफी फनी है.

https://www.instagram.com/p/Buxv2GZA5OI/?utm_source=ig_embed

 

वीडियो के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, “एक पल अमिताभ बच्चन के साथ. इस सारी मस्ती प्यार और बातचीत के बीच हमने साथ में एक सेल्फी वीडियो भी लिया.” वीडियो की शुरुआत अमिताभ और शाहरुख की बातचीत से होती है. अमिताभ, शाहरुख से कहते हैं कि आपके साथ ये वीडियो करते हुए मुझे बड़ा गर्व हो रहा है. क्योंकि आपके साथ हमने फिल्में बनाई हैं, लेकिन वीडियो नहीं किया है.”

https://www.instagram.com/p/BuT2AergNwr/?utm_source=ig_embed

 

अमिताभ, शाहरुख से कहते हैं कि प्लीज आप इसे जरूर छाप दीजिएगा, क्योंकि ये मेरे लिए ऐतिहासिक है. इस पर शाहरुख कहते हैं कि नहीं सर ये मेरे लिए ऐतिहासिक है. और मैं ये चाह रहा था कि मैं आपके साथ एक गाना गाऊं. आपकी ही फिल्म का गाना है और अगर आप मेरे संग संग गाएं तो..” इसके बाद शाहरुख और अमिताभ साथ में “एक दूसरे से करते हैं प्यार हम” गाना गाते हैं.

https://www.instagram.com/p/BuSqxC4A5Y1/

 

इस गाने तो गाते हुए भी दोनों साथ में मस्ती करते हैं और सुर ऊपर नीचे होने को लेकर मजाक करते हैं. वीडियो को फैन्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. मालूम हो कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की फिल्म बदला में अमिताभ बच्चन ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म में तापसी पन्नू भी अहम रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए अमिताभ और शाहरुख एक सीरीज कर रहे हैं जिसमें ऐसे तमाम वीडियो रिलीज किए जा रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button