Hindi

‘बढ़ो बहू’ की इस एक्ट्रेस ने पहनी बिकिनी कहा “क्या मैं पूरी उम्र इस तरह रह सकती हूं” 

बढ़ो बहू में कोमल का किरदार निभाने वालीं टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ छोटे परदे का जाना-माना नाम हैं. हाल ही में रिताशा की इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई बिकिनी लुक वालीं तस्वीरें चर्चा में हैं. ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BlDrZvLFYWL/?taken-by=rytash

इन तस्वीरों के साथ रिताशा का कैप्शन दिलचस्प है. उन्होंने अपनी एक बिकिनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “क्या मैं ताउम्र इस तरह रह सकती हूं.”

https://www.instagram.com/p/BlA-aS9lpst/?taken-by=rytash

आपको बता दें कि रिताशा का निशाना उन लोगों पर है, जो बढ़े वजन के कारण लोगों का मजाक उड़ाते हैं. वे अपने आप से प्यार करने की खासियत के कारण कई लोगों की प्रेरणा भी बनगई है. रिताशा के अनुसार, टीवी एक बहुत बड़ा जरिया है. दुर्भाग्य से ज़्यादातर समय इसका दुरूपयोग होता है और लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जाती रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BkXb4Q7lLZg/?taken-by=rytash

कुछ समय पहले रिताशा विवादों में आ गई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिताशा ने सेट पर आना छोड़ दिया था, क्योंकि वो अपने शो का हिस्सा नहीं बने रहना चाहती थी. उन्होंने अपनी सफाई में लिखा, ईमानदारी से कहूं तो मैंने 13 महीने काम करने के बाद वेकेशन लिया था. हाल ही में ये शो बंद हो गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button