Hindi

आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस मचाई धूम, दूसरे दिन कलेक्शन में 60 प्रतिशत आया उछाल

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म ने 7 करोड़ 29 लाख रुपये की कमाई के साथ खाता खोला था और दूसरे दिन इसने 11 करोड़ 69 लाख रुपये का बिजनेस किया. फिल्म की कमाई में शानदार उछाल देखने को मिला है. फिल्म का अब तक तक कुल बिजनेस 18 करोड़ 96 लाख रुपये हो गया है. बधाई हो ने दूसरे दिन जितनी कमाई की है वह आंकड़ा आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अंधाधुन के फर्स्ट डे कलेक्शन का 4 गुना से भी ज्यादा है.

फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर मौजूद सभी फिल्मों की तुलना में यह फिल्म शानदार कमाई कर रही है. देखना होगा कि शनिवार और रविवार को फिल्म का बिजनेस कैसा रहता है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े जाझा किए हैं, साथ ही उम्मीद जताई है कि फिल्म वीकेंड में और बेहतर आंकड़े पेश कर सकती है. पहले दिन की तुलना में फिल्म ने दूसरे दिन 60 प्रतिशत तक ग्रोथ दिखाई है. बता दें कि फिल्म अभी तक मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं हुई है.

Show More

Related Articles

Back to top button