BreakingHindi

Box Office: आयुष्मान की फिल्म बधाई हो ने बनाया कमाई का ये रिकॉर्ड, जबकि नमस्ते इंग्लैंड रह गयी बहुत पीछे

आयुष्मान खुराना के लिए ये साल बहुत ही बेहतरीन साबित हो रहा है. “अंधाधुन” की जोरदार कामयाबी के बाद “बधाई हो” ने भी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन कमाई करने के मामले में आयुष्मान की इस फिल्म ने उनके पिछले रिकॉर्ड्स धवस्त कर दिए हैं. फिल्म दशहरा के वीकेंड में रिलीज हुई है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में बेहद कम बजट में बनी ये फिल्म इस साल कमाई के कई नए कीर्तिमान बनाने जा रही है.

ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही ये फिल्म चर्चाओं में आ गई थी. फिल्म को समीक्षकों ने भी खूब पसंद किया. अब एक बढ़िया मुद्दे के तहत लोगों को कॉमेडी पसंद आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन करीब 7.29 करोड़ की कमाई कर ली है. कमाई के ये आंकड़े अब तक आयुष्मान की फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ हैं.

हीं नमस्‍ते इंग्‍लैंड अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फ‍िल्‍म नमस्‍ते लंदन का सीक्‍वल है। हीरो (अर्जुन कपूर) को देखते ही प्यार हो जाता है। वह पूरी तरह आश्वस्त है कि उसे अपने सपनों की रानी (परिणीति चोपड़ा) मिल गयी है।
इस फिल्म ने पहले दिन 1.90 करोड़ की कमाई की है जो की बहुत ही काम है इस फिल्म को जो भी देख रहा है उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है ऐसे में इस फिल्म के कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद बहुत कम है

Show More

Related Articles

Back to top button