Hindi

कॉलेज लाइफ में सबसे पीछे पर कमाई में सबसे आगे हैं यह 7 बॉलीवुड अभिनेत्रियां

जब हम स्कूल नहीं जाते हैं तो घर वाले कहते हैं कि पढ़ेगा तब ही आगे बढ़ेगा। शायद उनकी बात यहाँ झूठ नजर आती है जब हम बॉलीवुड की इन टॉप अभिनेत्रियों को देखते हैं। जी हाँ इन्होने पढाई में तो कुछ भी नहीं किया पर एक्टिंग में अपना एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।इसलिए ही तो कहा जाता है की पढाई भी जरूरी है और पढाई के साथ टैलेंट भी क्योंकि जहाँ पढाई फ़ैल हो जाती है वहां टैलेंट काम आता है। वैसे बॉलीवुड की इन 7 अभिनेत्रियों ने पढाई में तो कुछ भी नहीं किया पर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में अपनी जगह बना रखी है। इतना ही नहीं करोड़ों की मालकिन भी बन गई है। जैसे बिग बॉस 10 में मनवीर गुर्जर जो पढाई के नाम पर जीरो है वो अपना जलवा बिखेर सकता है तो यह अभिनेत्रियां तो उनसे काफी आगे हैं।

सोनम कपूर – बॉलीवुड में सोनम कपूर ने बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर रखा है। जब इनकी पढाई की बात आती है तो पता चलता है की इन्होने ग्रेजूएशन भी नहीं किया है। जी हाँ इन्होने कॉलेज में फॉर्म तो भरा पर कभी भी पढने नहीं गई और आप जानते है यदि पढने नहीं जाओगे तो फ़ैल ही आओगे।

करीना कपूर – बॉलीवुड अभिनेत्रियों को ब्यूटी की तरफ आकर्षित करने वाली करीना कपूर ने कॉलेज में दाखिला भी लिया और उसके बाद 2 साल तक पढाई भी की। पर आखिर में जब बॉलीवुड की तरफ रुख किया तो पढाई बिच में ही छोड़ दी थी।

1 2 3 4Next page
Show More

Related Articles

Back to top button