Hindi

कैंसर को मात देकर लौटीं आयुष्मान की पत्नी ताहिरा का खुलासा, बोलीं- ‘मैं जानती थी वो मुझे चीट…’

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कैंसर का डटकर मुकाबला किया है। पिछले साल 22 सितंबर को ताहिरा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। इलाज के साथ ताहिरा लगातार कैंसर को लेकर जागरूकता फैला रही हैं। कैंसर के समय में ताहिरा को अपने पति आयुष्मान का पूरा सपोर्ट मिला।

https://www.instagram.com/p/Bq248c8BHmg/

 

आज भी दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट बताती है कि दोनों एक दूसरे का खूब ख्याल रखते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब ताहिरा आयुष्मान के साथ अपनी शादी तोड़ना चाहती थीं। दोनों के रिश्ते में परेशानियां आ गई थीं। इस बात का खुलासा खुद ताहिरा ने किया है।

https://www.instagram.com/p/Bp46sxMAvOl/

 

एक वेबसाइट से बात करते हुए ताहिरा ने बताया है कि यह बात उन्हें जरा भी पसंद नहीं थी कि आयुष्मान फिल्मों में अपनी हिरोइन को किस करें। मुझे उस समय लगता था कि मैं बहुत ज्यादा भारी हूं और बस घर पर बैठी हूं। जब आप प्रेग्नेंट होते हैं, तब आपके हार्मोन्स में भी बदलाव आता है। ये ऑनस्क्रीन किस क्या होता है।’

https://www.instagram.com/p/BpoHpN1ApvK/

 

ताहिरा ने आगे कहा- ‘आयुष्मान के पास मेरी बातें सुनने का समय और धैर्य नहीं था। मेरे पास भी उसे समझने का धैर्य नहीं था। उस सफर में हम दोनों एक दूसरे के साथ नहीं थे। मैं जानती थी आयुष्मान मुझे चीट नहीं कर रहे लेकिन मुझे ये समझना था कि आखिरकार कला क्या है। ताहिरा ने बताया कि मुझे लगने लगा था सब खत्म हो जाएगा। मैंने कई बार उम्मीद छोड़ दी थी मगर उसने हिम्मत नहीं हारी। उसने ठीक करने की भी कोशिश नहीं की। बता दें कैंसर के बाद से ताहिरा लगातार खबरों में बनी हुई हैं।

https://www.instagram.com/p/BpR-m0OBiM6/

 

बता दें कि ताहिरा मशहूर लेखिका हैं। आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। पहले यह कैंसर 0 स्टेज पर था जिसे हराकर ताहिरा घर वापस आ गई थीं। इसके बाद ताहिरा को दोबारा कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इस बात की जानकारी खुद ताहिरा ने पोस्ट करके दी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button