Hindi

आयुष्मान खुराना की पत्नी को दोबारा हुआ कैंसर, इंस्टाग्राम पर लिखा “आधी जंग बाकी”

आष्युष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहीं हैं. हाल ही में वो कैंसर का इलाज करा कर काम पर वापस लौट आई थीं. लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर स्टेज “1st A” पर पहुंच चुका है. पहले ये स्टेज “0” पर था. आम भाषा में इस मेडिकल टर्म को समझें तो ताहिरा को इलाज के दौरान दोबारा कैंसर डिटेक्ट हुआ है.

https://www.instagram.com/p/Bqt6YX2gKOj/

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब कैंसर के बारे में पता चलता है तो आप इसे बाहर का रास्ता दिखाते हैं. लेकिन ये बहुत मुश्किल होता है. हमें खुद की ताकत के बारे में नहीं पता होकि त जो हम सभी के अंदर होती.”

ताहिरा ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि अगर कोई बाधा आपके रास्ते में आती है तो ये आप के ऊपर है कि आप उसे हराएं और अपने आप को एक बेहतर बनाएं. अब मेरा अपग्रेडेड वर्जन कैंसर के स्टेज 1 से लड़ रहा है. मेरे कीमोथेरिपी के 12 सेशन होने हैं. 6 हो चुके हैं और 6 बाकी हैं. ये पोस्ट मेरी जर्नी के लिए समर्पित है, जहां आधी लड़ाई में जीत चुकी हूं. आधी मैं उन सभी के साथ लड़ना चाहती हूं, जो इससे गुजर रहा है. मजबूत बनो, हम इससे उभरेंगे. इसके अलावा मेरे आस-पास के लोगों के लिए भी बहुत आभार, जिन्होंने मेरा साथ नहीं छोड़ा.”

Show More

Related Articles

Back to top button