Hindi

कैंसर से जूझ रहीं पत्नी के लिए आयुष्मान खुराना ने रखा करवा चौथ व्रत, शेयर की ये फोटो

आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. ताहिरा के राइट ब्रेस्ट में कैंसर की कोशिकाएं विकिसत होती पाई गई थी, जिसके चलते वह आयुष्मान के लिए व्रत नहीं रख सकी हैं. आयुष्मान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी हथेली की तस्वीर साझा की जिसमें हिंदी में मेंहदी से ताहिरा का नाम लिखा है.

तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, “वह इस बार व्रत नहीं कर सकतीं, लेकिन मैं करूंगा. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए. करवा चौथ.” ताहिरा ने 22 सितंबर को अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था.

https://www.instagram.com/p/BpEaMtkhn9v/?taken-by=tahirakashyap

बता दें, ‘विकी डोनर  और ‘दम लगा के हईशा  जैसी फिल्मों से खास पहचान रखने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना  की पत्नी ताहिरा कश्यप ने 22 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खुद के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की खबर दी थी.

https://www.instagram.com/p/BoBcZZ3BZuq/?taken-by=tahirakashyap

सोनाली बेंद्रे और इरफान खान की तरह ताहिरा कश्यप ने भी कैंसर की खबर इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट और वीडियो डालकर दी थी. ताहिरा कश्यप ने इस पोस्ट के जरिये बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और वह भी स्टेज 0 यानी शुरुआती चरण का है.

Show More

Related Articles

Back to top button