Box Office: ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के फ्लॉप होने ‘बधाई हो’ की निकल पड़ी, हर दिन बढ़ रही कमाई
आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘बधाई हो’ पांचवें हफ़्ते में चल रही है और फ़िल्म दर्शकों के बीच पकड़ बनाये हुए है, जिसके चलते फ़िल्म अब राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री को पीछे छोड़ने के रास्ते पर चल पड़ी है.
शुक्रवार (16 नवंबर) को ‘बधाई हो’ पांचवें हफ़्ते में प्रवेश कर गयी है और पांचवें वीकेंड में फ़िल्म के कलेक्शंस ने फिर ज़ोर पकड़ा है। ‘ठग्स’ की असफलता को ‘बधाई हो’ को भरपूर फ़ायदा मिल रहा है। ‘ठग्स’ की रिलीज़ से पहले इस बात की कल्पना करना भी मुश्किल था कि ‘बधाई हो’ किसी दिन इसके कलेक्शन की बराबरी करेगी। बहरहाल, शुक्रवार को फ़िल्म ने ₹95 लाख और शनिवार (17 नवंबर) को ‘बधाई हो’ ने ₹1.75 करोड़ का कलेक्शन किया और लगभग इतने ही ‘ठग्स’ को भी मिले.
#BadhaaiHo is in no mood to slow down… [Week 5] Fri 95 lakhs, Sat 1.60 cr, Sun 2.15 cr, Mon 70 lakhs. Total: ₹ 125.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2018
#ThugsOfHindostan biz at a glance…
Week 1: ₹ 134.95 cr
Weekend 2: ₹ 5.40 cr
Total: ₹ 140.35 cr
Hindi version. India biz.#TOH had collected ₹ 119 cr in its 4-day extended opening weekend [Hindi]. The numbers in Weekend 2, simply put, are disastrous.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2018
रविवार को फ़िल्म ने 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, सोमवार को 70 लाख जमा कर लिये। ‘बधाई हो’ का अब 33 दिनों का कलेक्शन ₹125.80 करोड़ हो चुका है। दिलचस्प बात यह है कि दिवाली के दौरान ‘बधाई हो’ के सिर्फ़ औसतन 2-3 शोज़ चल रहे थे, मगर ‘ठग्स’ के गिरते हुए बिज़नेस को देखते हुए सिनेमाघरों में इसके शोज़ बढ़ाकर 4-6 कर दिये गये हैं। 29 नवंबर को 2.0 की रिलीज़ तक कोई बड़ी फ़िल्म नहीं है, लिहाज़ा ‘बधाई हो’ को इसका फ़ायदा मिल सकता है।