Hindi

Box Office: 100 करोड़ का आंकड़ा बस थोड़ी दूर है आयुष्मान की ‘बधाई हो’ के लिए

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छे प्रदर्शन का सिलसिला बनाये रखा है और कमाई 90 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

अमित शर्मा निर्देशित बधाई हो ने अपनी रिलीज़ के दूसरे मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दो करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया। सोमवार के मुकाबले कमाई में सिर्फ 10 लाख रूपये की गिरावट दर्ज़ की गई जो इस फिल्म के अच्छे प्रदर्शन के जारी रहने का संकेत है। फिल्म की कुल कमाई अब 89 करोड़ 35 लाख रूपये हो गई है.

फिल्म हिट हो चुकी है और आयुष्मान खुराना इस फिल्म के साथ एक नए रिकॉर्ड की तरफ़ बढ़ रहे हैं। हाल ही में अंधाधुन के साथ 50 करोड़ क्लब में पहली बार शामिल होने वाले आयुष्मान अब 100 करोड़ रूपये का भी स्वाद चखने वाले हैं। इस फिल्म को अभी इस पूरे हफ़्ते और अगले वीकेंड में भी अच्छी कमाई का चांस है और कमाई का तब तक 100 करोड़ होना तय माना जा रहा है। आठ नवम्बर को ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान रिलीज़ हो रही है और उम्मीद है कि बधाई हो तब तक ढ़ेरों बधाइयाँ ले चुकी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button