बधाई हो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘बधाई हो’ जाने धन तेरस के दिन कितना धन बरसा
फिल्म ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद इसमें मुख्य किरदार निभाने वालों में से एक अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि यह सफलता स्क्रिप्ट के उनके चुनाव को मान्यता देती है.
आयुष्मान खुराना ने ए एक बयान में कहा, “इससे मुझे काफी विश्वास मिला है कि मेरा स्क्रिप्ट चुनने का तरीका सही है. मैंने हमेशा खुद से फैसला लिया है और अपने विश्वास पर स्क्रिप्ट को चुना है. यह एक बड़ी मान्यता है और स्क्रिप्ट के चयन के मामले में इससे मेरे विश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई है.”
#BadhaaiHo is steady, despite pre-#Diwali period… [Week 3] Fri 2.35 cr, Sat 3.55 cr, Sun 3.85 cr, Mon 1.45 cr. Total: ₹ 105.45 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 6, 2018
100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद फिल्म ने इस सोमवार को एक करोड़ 45 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म को 19 दिनों में 105 करोड़ 45 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है
#BadhaaiHo continues to be the first choice of moviegoers for third consecutive week… Will continue its dominance till #TOH arrives on Thu… [Week 3] Fri 2.35 cr, Sat 3.55 cr, Sun 3.85 cr. Total: ₹ 104 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2018
‘बधाई हो’ में आयुष्मान ने एक ऐसे बेटे का किरदार निभाया है, जिसके माता-पिता को फिर से संतान होने वाली है और जो इस मामले में समाज की रूढ़ मान्यताओं से निपटने की दुविधा से गुजरता है.
आमतौर से सिनेमा में नहीं उठाए जाने वाले इस विषय को संवेदनशीलता से फिल्माए जाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा के साथ सुरेखा सीकरी, नीना गुप्ता व गजराज राव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.