Hindi

Avengers Endgame Box Office Collection Day 18: ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने फिर की ताबड़तोड़ कमाई, कमा डाले इतने करोड़

‘एवेंजर्स एंडगेम’ भारतीय बॉक्स ऑफस पर अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ‘एवेंजर्स एंडगेम’ रिलीज के 18 दिन बाद भी अपनी कमाई से सभी को चौंका दिया है. ‘एवेंजर्स एंडगेम’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने शनिवार को 5.50 करोड़ और रविवार को करीब 6 करोड़ की कमाई की थी. अब इस फिल्म की कमाई को लेकर खबर आ रही है कि इस फिल्म ने सोमवार को भी शानदार कमाई कर डाली है. बताया जा रहा है कि सोमवार को फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की है. ‘एवेंजर्स एंडगेम’  ने अब तक 352 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

 

एवेंजर्स एंडगेम’  ने रिलीज के पहले हफ्ते करीब 258 करोड़, दूसरे हफ्ते फिल्म ने 76 करोड़ और तीसरे हफ्ते फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई कर ली है. यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस के अलावा विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही है. ‘एवेंजर्स एंडगेम’  ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53.10 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग लेते हुए आमिर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की अब तक की कमाई ने कई बॉलीवुड फ़िल्मों की लाइफ़ टाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. 16वें दिन एवेंजर्स एंडगेम  ने आमिर ख़ान की ‘पीके’ (339.50 करोड़ रुपये) और सलमान खान की ‘टाइगर ज़िंदा है’ (339.16 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है.

https://twitter.com/goshromanoff/status/1128017889477496836

 

Show More

Related Articles

Back to top button