Hindi

Avengers Endgame तोड़ रही है कमाई के सारे रिकॉर्ड

इस साल की सबसे लोकप्रिय और चर्चित फिल्म एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की लगातार तीसरे हफ्ते भी जोरदार कमाई जारी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘एवेंजर्सः एंडगेम (Avengers: Endgame)’ अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरे नंबर की फिल्म बन गई है. दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अब इससे आगे सिर्फ ‘अवतार (Avatar)’ बची है.

https://twitter.com/SAMTHEBESTEST/status/1128925563769409536

मार्वल्स (Marvel’s) की एवेंजर्स एंडगेम ने अब 2,508 करोड़ डॉलर (1 खरब 76 अरब 23 करोड़ 82 लाख 57 हजार 291 रुपये) की कमाई की है. लगातार तीसरे हफ्ते भी दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहें हैं. ‘एवेंजर्सः एंडगेम (Avengers: Endgame)’ का नाम सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तीन फिल्मों में शामिल हो गया है. इनमें अवतार पहले नंबर पर है, तो वहीं दूसरे पर ‘टाइटेनिक (Titanic)’ की जगह एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame)’ ने ले ली.

 

बता दें इस फिल्म को जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. इन्फिनीटी वॉर (Infinity War) के बाद इस फिल्म का दर्शकों को बहुत बेसब्री से इंतजार था. ये फिल्म 23 अप्रैल को पूरी दुनिया के 4,662 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man), क्रिस इवान्स (Captain America), मार्क रूफैलो (Hulk), क्रिस हेम्सवर्थ (Thor)सहित कई कलाकार मौजूद थे. जिन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया. बॉक्स ऑफिस मोजो डॉट कॉम के मुताबिक पहले हफ्ते एंडगेम ने $357,115,007 की कमाई की थी. जिसके बाद ये फिल्म लगाातर कमाई में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button