Hindi

एवेंजर्स एंडगेम में गूंजेगा हिंदुस्तानी तराना, A R rehman बनाएंगे एवेंजर्स के लिए एक सांग

एवजेंर्स सीरीज की आखिरी कड़ी एवेंजर्स एंडगेम की रिलीज से पहले ही इसे बनाने वाली कंपनी मार्वेल स्टूडियोज और इसे दुनिया भर में वितरित कर रही कंपनी डिजनी स्टूडियोज ने भारतीय दर्शकों को एक के बाद एक सरप्राइज देने की जबर्दस्त तैयारियां शुरू कर दी हैं। गजनी के निर्देशक ए आऱ मुरुगादॉस इसके साउथ संस्करण के संवाद लिख रहे हैं। फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के दो निर्देशकों में से एक जो रूसो फिल्म का प्रचार भी भारत से ही शुरू रहे हैं।

जो रुसो 1 और 2 अप्रैल को मुंबई में होंगे और 1 अप्रैल को ही मार्वेल स्टूडियोज ने एवेंजर्स एंडगेम का हिंदुस्तानी एंथेम रिलीज करने का फैसला किया है। और, इस एंथेम को बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है संगीत की मौजूदा दुनिया के सबसे बड़े सूरमा ए आर रहमान को। ये गाना रहमान तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में तैयार करेंगे.

एवेंजर्स एंडगेम का हिस्सा बनने पर रहमान भी काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं, ‘मेरे अपने परिवार में मार्वेल के इतने फैंस हैं कि मैं दिन रात इनकी फरमाइशों से घिरा रहता हूं। और, ये फरमाइशें थीं एवेंजर्स एंडमेग के लिए कुछ ऐसा तैयार करने की जो कहानी पर फिट बैठे और भारतीय प्रशंसकों को भी संतुष्ट करे।’ रहमान ने इस गाने की तीनों भाषाओं के संस्करणों पर काम शुरू भी कर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button