Hindi

सलमान, शाहरुख और आमिर के बाद नहीं होगा कोई सुपरस्टार: फातिमा

आमिर खान की फिल्म दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम कर चुकीं फातिमा सना शेख का कहना है कि बॉलीवुड के तीन खान इंडस्ट्री के आखिरी सुपरस्टार होंगे. एक इंटरव्यू में फातिमा ने कहा, “सुपरस्टार्स वाला युग काफी पहले खत्म हो चुका. खान्स के बाद मुझे नहीं लगता कि हमें कोई सुपरस्टार्स मिलेंगे. अब सभी उपलब्ध रहते हैं लेकिन पहले ये सब अवेलिबल नहीं होते थे. हम न तो उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च कर सकते थे और न ही उनकी जिंदगी को फॉलो कर सकते थे.”

https://www.instagram.com/p/BvGxrDiHnhk/

फातिमा ने कहा, “हम उनसे सिर्फ फिल्मों के माध्यम से ही संपर्क कर पाते थे. फातिमा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मेरे दिमाग पर सिर्फ अभिनय था. जो एक वजह जिसके चलते मैं हर ऑडीशन में जाती थी वो ये होती थी कि मुझे कैमरा के सामने परफॉर्म करने का मौका मिलता था. भले ही सेटअप छोटा क्यों न हो.”

https://www.instagram.com/p/BtK4jBZnFLh/

फातिमा सना शेख ने कहा, “दंगल से पहले कभी भी मुझे खुद अपने लिए प्रोजेक्ट चुनने का मौका नहीं मिला था. मैंने दंगल इसलिए की थी क्योंकि तब मेरे पास वही एकमात्र विकल्प था. हर एक्टर इस फेज से गुजरता है. चीजें इसी तरह काम करती हैं. मुझे खुशी है कि उस फिल्म के बाद और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद मेरे पास अब और विकल्प हैं.”

Show More

Related Articles

Back to top button