अथिया की नई फिल्म विवादों में, प्रोडूसर ने सुनील शेट्टी के दफ्तर में घुसने पर क्यों लगाई रोक?
सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ की रीमेक के तौर पर इसी नाम से चार साल पहले बनी फिल्म से डेब्यू करने वाली अथिया शेट्टी की अगली फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में अथिया के पिता और मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी के बार बार दखल से तंग आकर उन्हें कानूनी नोटिस जारी कर अपने दफ्तर में घुसने और फिल्म की एडिटिंग में किसी भी तरह दखलंदाजी पर रोक लगा दी है.
https://www.instagram.com/p/BFOgPxfwkci/
फिल्म ‘हीरो’ के बाद अथिया शेट्टी का करियर उस रफ्तार से आगे नहीं बढ़ा जिस रफ्तार से उनके साथ की दूसरी स्टार किड श्रद्धा कपूर का करियर रफ्तार पकड़ रहा है। यहां तक कि अथिया अपने बाद आए स्टार किड्स सारा अली खान, अनन्या पांडे आदि से भी पिछड़ चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/BvW4XERBEwC/
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को अथिया से बहुत उम्मीदें रही हैं लेकिन पहले ‘मुबारकां’ जैसी फिल्म करके और फिर ‘नवाबजादे’ के एक गाने में शामिल होकर बतौर एक्टर अथिया ने अपना काफी नुकसान किया है। अब सुनील शेट्टी चाहते हैं कि उनकी बेटी की बतौर लीड एक्टर रिलीज हो रही अगली फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ सही तरीके से बने और अथिया के रोल पर एडिटिंग के दौरान कैंची न चले.
https://www.instagram.com/p/BqSWLRghTb0/
राजेश भाटिया और सुनील शेट्टी के रिश्ते अतीत में काफी अच्छे रहे हैं लेकिन फिल्म में अथिया के रोल की लंबाई को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है और अब सुनील शेट्टी के खिलाफ कानूनी नोटिस देकर राजेश ने इस विवाद को एक नए मोड़ पर पहुंचा दिया.
https://www.instagram.com/p/Bp1NyWThXdH/
‘मोतीचूर चकनाचूर’ के हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं और उनके खास दोस्त राजेश भाटिया इस फिल्म के निर्माता हैं। राजेश भाटिया ही नवाज की अगली फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ भी प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसकी रिलीज डेट भी इसी साल अक्टूबर के आसपास रख गई है।