Hindi

जल्द ही टीवी पर ‘वैम्पायर’ के रूप में नजर आएगी यह ग्लैमरस अभिनेत्री

टीवी सीरियल से हिट हुई आशा नेगी एक बार फिर एक टीवी सीरियल में देखने को मिलेगी। आशा नेगी अभी एक नए शो की शूटिंग में लगी हुई है। आशा नेगी अपने अभिनय का जलवा पहले भी दिखा चुकी है। आशा ने बहुत से लोगों का दिल जीता था। आशा नेगी के किरदार को लोगों में खूब चर्चाएं हुई थी। आशा नेगी फिर एक बार टीवी पर जल्द ही दिखने वाली है। जानिए इसके बारे में –asha-negi_650x400_51478946513

इस सीरियल में आएगी नजर – टीवी सीरियल ‘सुपर कॉप्स वर्सेज सुपर विलेन्स’ में एक भूमिका निभाती नजर आएगी। इस सीरियल को काफी पसंद किया जा रहा है। ये सीरियल TRP में भी उपर है। इस सीरियल के चाहने वालों की कोई कमी नही है।

1 2 3 4 5Next page
Show More

Related Articles

Back to top button