Hindi

करण जोहर, शाहरुख के बेटे को इस सुपर स्टार एक्ट्रेस की बेटी के साथ बॉलीवुड में करेंगे लॉन्च

शाहरुख खान के बेटे आर्यन और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी को लॉन्च करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बारे में दोनों परिवारों में हाई-प्रोफाइल डेब्यू फिल्म की योजना पर काम हो रहा है. संजय लीला भंसाली से लेकर करन जौहर तक से मिलकर बातचीत होने लगी है. गॉसिप गलियारों की मानें तो करन जौहर ने शाहरुख और बोनी कपूर के सामने अपनी फिल्म की प्लानिंग पेश की है, जिसमें दोनों के बच्चों को साथ में लॉन्च करके धमाका करने का विचार है.

सूत्रों के मुताबिक करन ने पिछले दिनों श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी को फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में लॉन्च करने के बाद छोटी बेटी खुशी के करिअर की बागडोर भी अपने हाथों में ले ली है। उधर, करन के पक्के दोस्त शाहरुख पहले ही उन्हें आर्यन की लॉन्चिंग की योजना बनाने को कह चुके हैं। सूत्र बता रहे हैं कि करन अब ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं जिसमें आर्यन और खुशी दोनों के लिए समान रूप से जगह बनाई जा सके।

इंडस्ट्री में होने वाली चर्चाओं की मानें तो श्रीदेवी दोनों बेटियों को हीरोइन के रूप में देखना चाहती थीं। जाह्नवी के साथ उन्होंने खुशी को भी अभिनय और सेलेब्रिटी होने की फिलिंग दिलानी शुरू कर दी थी। करन ने श्रीदेवी से वादा किया था कि वह उनकी दोनों बेटियों को अपने बैनर तले लॉन्च करेंगे। उन्होंने अब बोनी कपूर से कहा है कि जाह्नवी के बाद वह जल्द ही खुशी को पर्दे पर लाने को तैयार हैं। जानकार मान रहे हैं कि करन शाहरुख के बेटे आर्यन और श्रीदेवी की बेटी खुशी को एक ही फिल्म में लॉन्च करने में कामयाब रहे तो यह इस दशक का सबसे बड़ा धमाका साबित हो सकता है।

उधर, शाहरुख कैंप से आ रही खबरें बता रही हैं कि किंग खान इन दिनों अपने करियर के साथ आर्यन और बेटी सुहाना के भविष्य को लेकर भी योजनाएं बनाने में जुट गए हैं। सुहाना ने भी तय कर लिया है कि वह फिल्मों में आएंगी। पिछले दिनों वह एक अंग्रेजी पत्रिका का कवर पर भी नजर आई थीं। सुहाना ड्रामा की पढ़ाई कर रही हैं और हाल में इंडस्ट्री के कुछ दिग्गजों के सामने उन्होंने अपने नाटक भी पेश किए।

Show More

Related Articles

Back to top button