600 कलाकारों ने बीजेपी को वोट न देने की अपील के बाद अब 900 से ज्यादा कलाकारों ने अपील की ‘मोदी को जिताएं’
देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी मची है। राजनीतिक पार्टियों से लेकर कला क्षेत्र में भी इसका गाढ़ा असर दिख रहा है। बीते कुछ समय से लगातार बॉलीवुड से कई खबरें आ रही हैं जो लोकसभा चुनाव से सीधे तौर से जुड़ी हैं। कई बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने अपनी-अपनी पसंद की राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर ली है तो वहीं कुछ सेलिब्रिटी सीधे तौर पर अपनी पसंद के कैंडिडेट को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
वहीं अब ताजा मामले में 900 से ज्यादा कला और साहित्य के कलाकारों ने बीजेपी को वोट देने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक लेटर जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को बताते हुए उन्हें चुनाव में जिताने की अपील की है। इसमें कुल 907 कलाकारों के नाम लिखे गए हैं जिन्होंने इसपर अपना समर्थन जताया है।
इसमें पंडित जसराज (भारतीय क्लासिक वोकैलिस्ट), उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान (संगीत कलाकार), मालिनी अवस्थी (लोक गायिका), विवेक ओबेरॉय (एक्टर), कोइना मित्रा (एक्टर), अनुराधा पौडवाल (गायिका) जैसे नाम प्रमुख हैं। बहरहाल पढ़ें क्या लिखा है.