आखिर कार लन्दन में गिरफ्तार हो गया नीरव मोदी !
लंदन में बेखौफ घूम रहा भगोड़ा नीरव मोदी शिकंजे में आ गया है. बुधवार को लंदन पुलिस ने नीरव मोदी को गिरफ्तार किया. करीब 13 महीने पहले 13 हजार करोड़ के पीएनबी स्कैम में भारतीय जांच एजेंसियों को नीरव मोदी की तलाश थी.
इससे पहले सोमवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. हालांकि पुलिस 25 मार्च तक नीरव मोदी को कोर्ट में पेश करेगी.
Enforcement Directorate: Fugitive diamond merchant Nirav Modi arrested in London, to be produced in court later today. pic.twitter.com/YrN7HdzLzI
— ANI (@ANI) March 20, 2019
दरअसल बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर फरार नीरव मोदी पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर बेखौफ घूमता दिखा था. जबकि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है. इसके बाद ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया. हालांकि गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी के पास जमानत के लिए कोर्ट जाने का विकल्प है. कोर्ट से नीरव को सशर्त जमानत मिल सकती है.
#BREAKING: Nirav Modi arrested by London Metropolitan Police, two days after arrest warrant was issued by Westminster Magistrate’s Court. Police to produce him in Court at 15:30 IST. Modi to seek bail immediately. This kickstarts a lengthy hearing for extradition of Modi from UK.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 20, 2019
अब प्रत्यपर्ण का होगा प्रयास
नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ब्रिटेन से प्रत्यपर्ण का प्रयास करेगी. सूत्रों के मुताबिक अब भारत से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम लंदन के लिए रवाना होगी. इस बीच नीरव मोदी मामले को लेकर CBI और ED की टीम लगातार UK अथॉरिटी और लंदन में मौजूद भारतीय हाई कमीशन के संपर्क में है.