Hindi

तलाक के बाद अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला संग Live In में रहेंगे

अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रएला ने अपने रिश्ते को नया मुकाम दिया है. दोनों के बारे में खबर है कि वे अब साथ में पाली हिल के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबित दोनों अब पाली हिल के इस अपार्टमेंट में साथ रहेंगे. वहीं अर्जुन की पत्नी हिल रोड हाउस में ही अपने दोनों बच्चों के साथ रहेंगी. अर्जुन और गैब्रिएला पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं.

https://www.instagram.com/p/Bt2tBAXlCMC/

 

अर्जुन अपनी पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से अलग होने के बाद साउथ अफ्रीकन मॉडल एक्ट्रेस गैब्रिएला के साथ क्लोज होने लगे थे. धीरे-धीरे दोनों काफी करीब आ गए और अक्सर ही इवेंट्स में साथ नजर आने लगे. सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी दोनों की साथ में तस्वीरें आनी शुरू हो गई. हालांकि खुलकर कभी भी दोनों ने इस बात को कुबूल नहीं किया लेकिन तस्वीरें बहुत कुछ कह जाती हैं.

https://www.instagram.com/p/BsTdbkGFKTS/

कहा जाता है कि अर्जुन और ऋतिक रोशन के बीच बढ़ी दूरियों को कम करने में भी गैब्रिएला का अहम हाथ था. स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा कि गैब्रिएला ने जनवरी में ऋतिक से मुलाकात की थी. हालांकि यह मुलाकात क्लॉदिंग ब्रांड HRX के साथ एक किस्म के अनुबंध के सिलसिले में थी.

https://www.instagram.com/p/Bt2sdiJhY-4/

 

अब जबकि अर्जुन और गैब्रिएला ने साथ में रहना शुरू कर दिया है तो देखना ये होगा कि वे कब इस रिश्ते से जुड़ा अगला कदम लेते हैं. खबरों की मानें तो अर्जुन और गैब्रिएला इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button