Hindi

जाने क्यों अर्जुन कपूर की बहन अंशुला अस्पताल में एडमिट हुई ?

अर्जुन कपूर इन द‍िनों नेपाल में अपनी फिल्म ‘इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड’ की शूट‍िंग कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अचानक शूट‍िंग बीच में छोड़कर नेपाल से मुंबई लौटना पड़ा. अर्जुन के मुंबई लौटने की वजह थीं उनकी बहन अंशुला कपूर.

दरअसल, अंशुला को माइग्रेन अटैक की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था. बहन के तबियत की बुरी खबर मिलते ही अर्जुन फौरन अपनी शूट‍िंग से छोड़कर भागे-भागे मुंबई पहुंच गए. बहन की वजह से नेपाल में अपनी टीम को छोड़कर आना भी अर्जुन के के लिए आसान नहीं था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन ने निर्देशक से ये वादा किया कि वो जल्दी वापस लौटकर डबल श‍िफ्ट में काम पूरा करेंगे.

मुंबई मिरर को द‍िए इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया, “अंशुला की तबियत अब पहले से बेहतर है. इस वक्त उसे आराम की सबसे ज्यादा जरूरत है.” अंशुला की तब‍ियत खराब होने के बाद से प‍िता बोनी कपूर के साथ पूरा कपूर पर‍िवार उनका ख्याल रख रहा है. अर्जुन अपने पर‍िवार में सबसे ज्यादा करीब अपनी बहन के हैं.श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी और खुशी कपूर के लिए भी अर्जुन बहुत केयरिंग हो गए हैं

Show More

Related Articles

Back to top button