Hindi

इलियाना डीक्रूज की खूबसूरती को भी मात देती है यह मॉडल , तस्वीरें आपको इनकी खूबसूरती का कायल कर देगी !

इलियाना डीक्रूज ने बॉलीवुड में अपनी ख़ास पहचान बना ली है। इलियाना को बॉलीवुड की खुबसुरत अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। हाल ही में इलियाना की तरह दिखने वाली एक मॉडल ने अपनी खूबसूरती से इलियाना की खूबसूरती को मात दे दी हैं। जहाँ इलियाना को अक्सर खुबसुरत अभिनेत्रियों में से एक माना जाता था, वहीं इस मॉडल को इलियाना की खूबसूरती को टक्कर देने वाली कहा जा रहा है।

एरिका – इस मॉडल का नाम एरिका है। इन्होने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और अब एक सफल मॉडल बन चुकी है। इतना ही नहीं इनका नाम एरिका से कम जाना जाता है बल्कि इन्हें इलियाना के नाम से पुकारा जाता है। कारण यह है की यह हुबहू इलियाना की तरह नजर आती है।

एरिका अनेक भाषाओं में निपुण है – एरिका यानी इलियाना की हमशक्ल को अनेक भाषाएं बोलनी और लिखनी आती है। एरिका कहती है की अनेक भाषाओं को सीखना उनकी होबी है। उन्हें जब भी समय मिलता है वो कुछ नई भाषा सीखने लग जाती है।

1 2 3 4Next page
Show More

Related Articles

Back to top button